नया टूल बताएगा कि उम्र बढ़ने पर कैसे लगेंगे आप

Last Updated 16 Jun 2017 11:20:38 AM IST

वैज्ञानिकों ने एक ऐसा नया कंप्यूटर टूल तैयार किया है जो यह बता सकता है कि किसी व्यक्ति के नैन-नक्श उम्र के साथ कैसे बदलेंगे.


फाइल फोटो

यह खोज लंबे समय से लापता लोगों की तलाश में मददगार साबित हो सकती है.
     
ब्रिटेन में ब्रैडफोर्ड यूनिवसर्टिी के शोधकर्ताओं ने एक ऐसा तरीका विकसित किया है, जो एक तय उम्र में ठोढी, मुंह और माथे के आकार जैसे चेहरे के प्रमुख अंगों को मापता है.
    
यह तकनीकेप्रीडिक्टिव मॉडलिंगे नामक तरीके का इस्तेमाल करती है और इसे उम्र बढने के हिसाब से लागू किया जाता है.


   
विभिन्न आयु सीमा के दौरान एकत्र किए गए चेहरे के डेटा मशीन को यह बताते हैं कि अलग-अलग उम्र में इंसान कैसे दिखते हैं.
    
शोधकर्ताओं ने डी-एजिंग नामक तरीके का इस्तेमाल किसी व्यक्ति की बीते दौर की तस्वीरें देखने के लिए किया. इसमें उन्होंने किसी व्यक्ति को कम उम्र का दिखाने के लिए एल्गोरिदम को पीछे की ओर चलाया.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment