सैमसंग के दो नये स्मार्टफोन जे7 प्रो व जे7 मैक्स बाजार में पेश

Last Updated 15 Jun 2017 10:11:11 AM IST

कोरियाई इलेक्टोनिक्स कंपनी सैमसंग ने अपने दो नये स्मार्टफोन जे7 प्रो व जे7 मैक्स भारतीय बाजार में पेश किए.


सैमसंग के दो नये स्मार्टफोन बाजार में पेश (फाइल फोटो)

इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि उसकी सैमसंग पे सेवा अपेक्षाकृत सस्ते स्मार्टफोन में भी उपलब्ध होगी.
       
इस पेशकश के साथ ही कंपनी की जे सीरिज में 10 स्मार्टफोन हो गए हैं और इसकी सैमसंग इंडिया की बिक्री में बड़ा हिस्सा है.
       
जे7 मैक्स में 5.7 ईंच की स्क्रीन, 1.6 गीगाहटर्ज ओक्टाकोर प्रोसेसर, 4जीबी रैम, 32 जीबी मैमोरी, 13एमपी कैमरा व 3300 एमएएच की बैटरी है. यह फोन 20 जून से स्टोर में उपलब्ध होगा. कीमत 17900 रपए है.
       
वहीं गैलेक्सी जे7 प्रो में 5.5 ईंच की स्क्रीन, 3 जीबी रैम, 64 जीबी मैमोरी व 3600 एमएएच की बैटरी है. यह फोन जुलाई मध्य से बाजार में आएगा. दोनों ही फोन में सोशल कैमरा फीचर है. इसकी कीमत 20900 रूपए रखी गई है.


      
कंपनी का कहना है वह अपनी मोबाइल भुगतान सेवा को भारत में अपेक्षाकृत सस्ते स्मार्टफोन पर भी पेश करेगी. यह सेवा इस साल मार्च में शुरू हुई थी. यह फिलहाल कंपनी के सैमसंग एस8, सैमसंग एस7एज, एस7 व एस6 एज प्लस जैसे प्रमुख स्मार्टफोन पर उपलब्ध है.
     
सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोबाइल कारोबार असीम वारसी ने कहा-भारत में पेश किए जाने के समय से ही सैमसंग पे को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली है. आने वाले समय में हम सैमसंग मिनी को कुछ मौजूदा स्मार्टफोन पर उपलब्ध कराएंगे.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment