ट्विटर ने 140 शब्दों की सीमा में किया बदलाव, यूजर्स नेम को शामिल नहीं किया जाएगा

Last Updated 31 Mar 2017 09:51:41 AM IST

ट्विटर ने अपने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए अपने सॉफ्टवेयर में एक नया बदलाव किया है जिसमें 140 शब्दों की सीमा में यूजर्स नेम को शामिल नहीं किया जाएगा.


फाइल फोटो

ट्विटर ने अधिक लोगों को ट्विटर की ओर आकषिर्त करने और इस मंच को इस्तेमाल के लिए आसान बनाने के मकसद से करीब एक साल पहले यह शब्दों की सीमा में ढील देने की घोषणा की थी.
   
ट्विटर के उत्पाद प्रबंधक शशांक रेड्डी ने गुरूवार को एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा ‘‘जैसा कि हमने कहा था कि हम उन तरीकों पर काम कर रहे हैं जिनके जरिए आप अपनी बात 140 से अधिक शब्दों में कह पाएं . ’’
   
उन्होंने कहा, ‘‘अब आप जब किसी व्यक्ति या समूह को जवाब (रिप्लाय) देंगे तो आपके 140 शब्दों के ट्वीट में यूजरनेम को नहीं गिना जाएगा.’’


   
रेड्डी ने कहा, ‘‘हमारा काम अभी पूरा नहीं हुआ है. ’’
   
उन्होंने कहा, ‘‘हम इस क्षेत्र में काम करते रहेंगे कि कैसे ट्विटर पर बातचीत को बेहतर एवं इस्तेमाल के लिए आसान बनाया जाए.’’
   
ट्विटर को इन दिनों फेसबुक और इंस्टाग्राम से काफी प्रतिस्पर्धा मिल रही है और आजकल लोग संदेश (टेक्सट मेसेज) लिखने से अधिक वीडियो और तस्वीरें साझा (शेयर) करने में रूचि रखते हैं.

 

एएफपी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment