इस एप पर कपड़े खरीदने से पहले पहनकर देख लें

Last Updated 06 Mar 2017 09:43:36 AM IST

ऑनलाइन खरीदारी देश की युवा पीढ़ी में तेजी से प्रचलित होता जा रहा है, लेकिन सभी के मन में एक आशंका जरूर होती है कि ऑनलाइन जो कपड़ा पसंद आ रहा है वह पहनने पर आप पर कैसा लगेगा.इसी दुविधा को खत्म करने के लिए एक नया एप विकसित किया गया है, जिसकी मदद से जान सकेंगे कि कोई पोशाक आप पर फबेगी या नहीं।


(फाइल फोटो)

हैदराबाद की एक स्टार्टअप कंपनी \'ट्रपिक वर्चुअलाइजेशन\' ने एक एप विकसित किया है.इस एप के जरिए आप अपने 3-डी चित्र पर कपड़े पहने दिखाई देंगे।

अपने शरीर के आकार का विवरण देने पर उपभोक्ता को यह पता चल सकेगा कि उस पर कपड़ा कैसा दिखेगा।

कंपनी का दावा है कि अन्य ई-कामर्स साइट के विपरीत यह मोबाइल पर किसी पोशाक को व्यक्ति की तस्वीर पर चिपकाता भर नहीं है, बल्कि व्यक्ति खुद को वह पोशाक पहना हुआ महसूस करेगा।

अभी यह एप हैदराबाद और सिकंदराबाद में उपलब्ध है.इस मुफ्त एप की सेवा बेंगलुरू में अगले महीने से शुरू की जाएगी।

यह कपड़े की खरीदारी की सुविधा ट्रायल रूम के साथ स्टोर में मोबाइल पर प्रदान करता है.मौजूदा वक्त में यह सिर्फ पुरुषों को सेवाएं दे रहा है.कंपनी की योजना जल्द ही महिलाओं के लिए भी यह सेवा शुरू करने की है।

कंपनी ने इसकी शुरुआत बीते साल अक्टूबर में की.इस मुफ्त एप का इस्तेमाल 25,000 से ज्यादा लोगों ने किया है।

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment