एलजी ने '112 पैनिक बटन' की सुविधा वाला स्मार्टफोन पेश किया

Last Updated 22 Feb 2017 09:11:35 PM IST

कोरिया की इलैक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी ने आपातकालीन स्थिति में 112 नंबर पर एक बटन दबाकर कॉल करने की सुविधा देने वाला नया स्मार्टफोन के10-2017 पेश किया है.


एलजी ने '112 पैनिक बटन' वाला स्मार्टफोन लांच किया (फाइल फोटो)

सरकार ने देश में बेचे जाने वाले सभी मोबाइल फोनों में पैनिक बटन की सुविधा देना अनिवार्य किया है और इसके लिए 28 फरवरी अंतिम तिथि तय की गई है.

इस आदेश के अनुसार पैनिक बटन दबाते ही एकल आपातकालीन नंबर 112 पर कॉल करने सुविधा होगी.

कंपनी के भारतीय परिचालन के कारपोरेट विपणन प्रमुख अमित गुजराल ने कहा कि के 10-2017 स्मार्टफोन में आपातकालीन पैनिक बटन की सुविधा होगी. इस बटन को दबाते ही अलार्म बजेगा. हमें ग्राहकों से इस पर अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है.

कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 13,990 रुपये रखी है.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment