लेनोवो का K6 पॉवर स्मार्टफोन 31 जनवरी को होगा भारत में लांच

Last Updated 24 Jan 2017 08:25:56 PM IST

चीनी प्रौद्योगिकी कंपनी लेनोवो ने मंगलवार को के6 पॉवर स्मार्टफोन के 4जीबी वाले संस्करण को भारतीय बाजार में उतारने की घोषणा की


(फाइल फोटो)

यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि 4 जीबी रैम वाले के6 पॉवर स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये होगी, जबकि के6 पॉवर स्मार्टफोन का 3 जीबी वाला वर्जन 9,999 रुपये में पहले से उपलब्ध है.

के6 पॉवर स्मार्टफोन 31 जनवरी को 12 बजे दोपहर लांच होगा.

इस फोन की स्क्रीन 5 इंच की है. इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन ओक्टाकोर प्रोसेसर, 4जी एलटीई कनेक्टिविटी के साथ एंड्रायड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम है.

इस फोन के 3 जीबी वाले संस्करण में सोनी आईएमएक्स258 सेंसरयुक्त 13 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा, वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का आगे का कैमरा, 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है तथा 4,000 एमएएच की बैटरी है.

 

आईएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment