अब महिंद्रा एंड महिंद्रा करेगी महिंद्रा टू-व्हीलर्स का अधिग्रहण

Last Updated 03 Dec 2016 06:26:26 PM IST

महिंद्रा एंड महिंद्रा लि. (एमएंडएम) के बोर्ड ने अपनी सहयोगी कंपनी महिंद्रा टू-व्हीलर्स का दोपहिया कारोबार अपने हाथों में लेने का फैसला किया है.


टू-व्हीलर्स का अधिग्रहण (फाइल फोटो)

बंबई स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) में दाखिल नियामकीय रिपोर्ट में कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड के निदेशकों ने इस फैसले को मंजूरी दे दी है और अब जरूरी मंजूरियों का इंतजार है.

महिंद्रा टू-व्हीलर्स का कुल कारोबार 583 करोड़ रुपये का है और यह महिंद्रा वेहिकल मैनुफैक्चर्स लि. की सहयोगी कंपनी है, जो एमएंडएम की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है.

महिंद्रा टू-व्हीलर्स के शेयरधारकों को कंपनी के 461 शेयरों पर एमएंडएम का एक साधारण शेयर दिया जाएगा.

इस अधिग्रहण के बारे में एमएंडएम ने कहा कि इससे डिजायन, विकास और साधनों की क्षमता से कारोबार को फायदा होगा. इसके बाद महिंद्रा टू-व्हीलर्स पुर्जो के कारोबार पर ध्यान देगी.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment