गूगल के लाखों एकाउंट में सेंधमारी, सिक्योरिटी खतरे में

Last Updated 01 Dec 2016 12:10:02 PM IST

ऐंड्रॉयड मालवेयर के नए वर्जन ‘गूलीगन’ की वजह से करीब 10 लाख गूगल अकाउंट्स की सिक्योरिटी खतरे में पड़ गई है.


गूगल के लाखों अकाउंट्स की सिक्योरिटी खतरे में (फाइल फोटो)

सुरक्षा फर्म चेक प्वाइंट साफ्टवेयर टेक्नोलाजीज के अनुसार एंड्रायड मालवेयर ‘गूलीगन’ ने गूगल के 10 लाख से अधिक एकाउंट में सेंधमारी की है.
     
फर्म का कहना है कि ‘गूलीगन’ एंडायड मालवेयर का एक नया संस्करण है.
   
इसके अनुसार इस सेंधमारी से जीमेल, गूगल फोटो, गूगल प्ले व गूगल डाक्स से उपयोक्ताओं की जानकारी चुराई जा सकती है.
  
गूगल ने कहा कि हम सिक्युरिटी बढ़ाने के साथ एक्शन ले रहे हैं.

फर्म का कहना है कि ‘गूलीगन’ एंड्रायड मालवेयर का एक नया वर्जन है. इसके अनुसार इस सेंधमारी से जीमेल, गूगल फोटो, गूगल प्ले व गूगल डॉक्स से यूजर्स की जानकारी चुराई जा सकती है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment