भारत में गूगल के नये स्मार्टफोन्स Pixel और Pixel X 25 अक्टूबर से उपलब्ध

Last Updated 25 Oct 2016 10:05:55 AM IST

गूगल के नये स्मार्टफोन्स पिक्सल और पिक्सल एसएल आज से भारतीय मार्केट में उपलब्ध होंगे.


गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल (फाइल फोटो)

गूगल की कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) से लैस पिक्सल और पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन भारत में 25 अक्टूबर से उपलब्ध होंगे.

5 इंच स्क्रीन वाली पिक्सल की कीमत 57,000 रुपये और 5.5 इंच स्क्रीन वाली पिक्सल एक्सएल की कीमत 67,000 रुपये हैं और ये फोन ब्लैक और सिल्वर रंगों में आसान किस्त पर उपलब्ध होंगे.

पिक्सल में बिल्ट इन गूगल अस्सिटेंट है जिसके पास आपके हर सवाल का स्मार्ट जबाव है.

पिक्सल में 12.3 मेगापिक्सल का पिछला और 8 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है. इसकी बैटरी सिर्फ 15 मिनट में इतनी चार्ज हो जाती है कि फोन 7 घंटे तक चल सके. इसमें एंड्रायड का नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा है.

एप्पल और सैमसंग की तरह अब गूगल भी भारत में अपने स्मार्टफोन की बिक्री सीधे रिटेल स्टोर्स के जरिए करेगी. यह फोन फ्लिपकार्ट के साथ ही 1,000 से ज्यादा खुदार स्टोरों पर उपलब्ध होंगे.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment