इंडिया वॉच क्लब ने पेश की कस्टमाइज्ड लक्जरी घड़ियाँ

Last Updated 22 Oct 2016 03:43:08 PM IST

महंगी घडियों के दिवानों के लिए इंडिया वॉच क्लब ने विश्व के पांच प्रमुख वॉच ब्रांड सेसिल परनेल, लॉरेन फेरर, कुडोक, मार्को लैंग और मैड पेरिस को भारतीय बाजार में पेश करने की घोषणा की है.


(फाइल फोटो)

क्लब के संस्थापक राहुल कपूर ने इन लक्जरी ब्रांड की घडियों को पेश करते हुये कहा कि ये सभी कस्टमाइज्ड घडियां है और इसके लिए पहले आर्डर देने पड़ते हैं और ग्राहक अपने पंसद के रंग और डिजाइन में ये घडियां बनावा सकते हैं.

उन्होंने कहा कि इन घडियों की शुरूआती मूल्य एक लाख रुपये है. अधिकतम मूल्य ग्राहक की मांग और कस्टमाइजेशन पर निर्भर करता है जो करोड़ों में भी हो सकता है.

उन्होंने कहा कि मैड पेरिस के पियरे लेहरू, कुडोक के स्टीफन कुडोक और मार्को लैंग ब्रांड के संस्थापक मार्कों लैंग स्वयं अपने हाथों से घडियां बनाते हैं. इन घडियों के लिए न्यूनतम तीन महीने और अधिकतम आठ महीने की प्रतीक्षा अवधि होती है.



मार्को लैंग एक वर्ष में अधिकतम 56 घडियां की बनाते हैं. हालांकि दुनिया भर की लक्जरी कंपनियां इन लोगों से अपनी घडियों का डिजाइन एवं निर्माण करवाते हैं. अभी मा 29 घडियां प्रदर्शित की गयी हैं जो सिर्फ ग्राहको को दिखाने के लिए है.

कूपर ने बताया कि उनके क्लब के अभी 65 हजार सक्रिय सदस्य हैं जो इस तरह की घडियों के दीवाने हैं. वैसे सोशल नेटवर्किंग साइटों पर उनके क्लब के लाखो प्रशंसक हैं और उनमें से भी कुछ लोग इस तरह की लक्जरी घडियों को खरीदना चाहते हैं.

इस मौके पर श्री लैंग ने कहा कि भारत का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और लोग लगरी उत्पादों के लिए भी खासे उत्साहित हैं. ऐसे में भारतीय बाजार में प्रवेश करना सही है.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment