जापान के हवाई अड्डे पर सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 से निकला धुआं

Last Updated 21 Oct 2016 06:24:41 PM IST

जापान के परिवहन मंत्रालय ने कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में पहले कंसाई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विदेशी यात्री के सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 से धुआं निकलने की जानकारी मिली थी.


सैमसंग गैलेक्सी नोट 7
 
मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ और न ही कोई घायल हुआ.
 
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को उड़ान पर जाने से पहले हवाई अड्डे के एक सुरक्षा जांच केंद्र पर मालिक द्वारा बैटरी को अलग करने की कोशिश के दौरान स्मार्टफोन से धुआं निकलने लगा.
 
इस फोन से संबंधित जापान की यह पहली घटना मानी जा रही है. हालांकि विदेशों में गैलेक्सी नोट 7 को लेकर इसी तरह के कई मामले सामने आए हैं.
 
दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने इस विशेष मॉडल का उत्पादन और बिक्री बंद कर दी है. इसकी बिक्री जापान में नहीं की गई.
 
जापान के भूमि, बुनियादी ढांचे परिवहन और पर्यटन मंत्रालय ने 15 अक्टूबर के बाद से विमान पर फोन के इस विशेष मॉडल को लाने पर रोक लगा दी है.
 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment