लीइको ने स्मार्टफोन ली मैक्स 2 की कीमत घटाई

Last Updated 30 Sep 2016 04:17:21 PM IST

चीन के इंटरनेट और प्रौद्योगिकी समूह लीइको ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन ली मैक्स 2 (32 जीबी) की कीमत में कटौती की है और त्योहारी मौसम के दौरान यह 17,999 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि इसकी सामान्य कीमत 22,999 रुपये है.


लीइको ने स्मार्टफोन ली मैक्स 2 की कीमत घटाई (फाइल फोटो)

यह ऑफर एक से छह अक्टूबर के बीच उपलब्ध है. इस फोन की बिक्री लेमॉल डॉट कॉम के अलावा फ्लिपकार्ट, अमेजन और स्नैपडील पर भी की जाएगी.

लीमैक्स 2 में स्नैपड्रेगन 820 प्रोसेसर है, जिसके साथ 4 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है. इसका डिस्प्ले 5.7 इंच का है तथा इसका पिछला कैमरा 21 मेगापिक्सल का है.

क्वालकॉम इंडिया के निदेशक (उत्पाद विपणन) सचिन कलांत्री ने कहा, "लीमैक्स 2 में कंप्यूटिंग प्रदर्शन, सिस्टम इंटेलिजेंस और ऊर्जा कुशलता है, ताकि यह सर्वश्रेष्ठ स्तर की तस्वीरें, कंसोल गुणवत्ता वाली गेमिग और ग्राफिक्स, दिन भर चलनेवाली बैटरी के साथ जबरदस्त स्फूर्ति और विश्वसनीय कनेक्टिविटी प्रदान कर सके."

ली मैक्स 2 के साथ रिलायंस जियो वेलकम ऑफर भी उपलब्ध है, जिसमें तीन महीने के मुफ्त कॉलिंग, एसएमएस और डेटा की सुविधा मिलती है.

अगली पीढ़ी का यह फोन यूएसबी टाइप-सी से लैस है और इसमें बेहतरीन ऑडियो के लिए लीइको की अपनी सीडीएलए (कंटीन्यूअल डिजिटल लॉसलेस ऑडियो) तकनीक लगाई गई है.

ली मैक्स 2 के साथ प्रयोक्ता को एक साल के लिए लीइको की सदस्यता मिलती है, जिसकी कीमत 4,990 रुपये हैं. साथ ही अक्टूबर में इस फोन में हंगामा म्यूजिक की सेवा भी मिलेगी.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment