वेरीजोन ने याहू को खरीदा

Last Updated 25 Jul 2016 06:36:09 PM IST

वेरीजोन कम्युनिकेशंस ने कहा कि वह इंटरनेट कंपनी याहू के परिचालन कारोबार को लगभग 4.83 अरब डॉलर में खरीदेगी.


वेरीजोन ने याहू को खरीदा
     
किसी समय इंटरनेट का पहचान रही याहू का एकीकरण एओएल में कर दिया जाएगा.
    
वेरीजोन ने एक बयान में कहा है कि इस सौदे में याहू की नकदी, अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग्स में इसके शेयर, याहू जापान में इसके शेयर, याहू के परिवर्तनीय नोट, कुछ छोटे निवेश तथा याहू के गैर-प्रमुख पेटेंट (एक्सकेलिबर पोर्टफोलियो) शामिल नहीं है.
      
इसके अनुसार उक्त संपत्तियां याहू के पास ही बनी रहेंगी जो कि सौदा पूरा होने पर अपना नाम बदल लेगी.
     
वेरीजोन के साथ सौदे के बारे में याहू के शेयरधारकों, नियामकीय व अन्य मंजूरी ली जानी हैं. सौदा 2017 की पहली तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है जबकि तब तक याहू स्वतंत्र कंपनी के रूप में काम करती रहेगी.
     
वेरीजोन के चेयरमैन व सीईओ लावेल मैकएडम ने कहा है,‘ याहू के अधिग्रहण से वेरीजोन एक शीर्ष वैश्विक मोबाइल मीडिया कंपनी के रूप में बहुत प्रतिस्पर्धी स्थिति में आ जाएगी. इससे डिजिटल विज्ञापन में हमारा राजस्व बढेगा.’
      
उल्लेखनीय है कि याहू की स्थापना 1994 में दो छात्रों जेरी यांग व डेविड फिलो ने की थी. 
 
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment