पैनासोनिक ने पेश किया टफबुक सीएफ20, कीमत 2.25 लाख

Last Updated 24 Jun 2016 01:20:48 PM IST

पैनासोनिक इंडिया ने कारोबारियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिटैचेबल नोटबुक टफबुक सीएफ20 पेश किया है.


पैनासोनिक टफबुक सीएफ20

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण विनिर्माण के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी पैनासोनिक इंडिया ने कारोबारियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुये गुरूवार को डिटैचेबल नोटबुक टफबुक सीएफ20 पेश किया, जिसकी कीमत करीब 2.25 लाख रुपये है.

कंपनी के प्रमुख (राष्ट्रीय कारोबार) गुंजन सचदेवा ने जारी बयान में बताया कि इसे टैबलेट या लैपटॉप की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसके प्रोसेसर, ऑपरेटिंग सिस्टम और मेमोरी अलग-अलग है.

टैबलेट की तरह और कीबोर्ड डॉक के साथ इसका प्रोसेसर क्रमश: टर्बो बूस्ट प्रौद्योगिकी आधारित इंटेल कोर 1.1 गीगा हर्ट्ज और 2.8 गीगा हर्ट्ज, ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 प्रो और विंडोज7 प्रोफेसनल है.

इसका डिस्प्ले 10.1 इंच, बैटरी 2600 एमएएच, रैम आठ जीबी और इंटरनल मेमोरी 128 जीबी है. टैबलेट की मेमोरी 256 जीबी तक और लैपटॉप की 512 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment