फेसबुक लाइव की मदद से आईएसएस के अंतरिक्ष यात्री से चैट करेंगे जुकरबर्ग

Last Updated 28 May 2016 09:01:07 PM IST

फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर रह रहे और काम कर रहे तीन अंतरिक्ष यात्रियों से लाइव चैट करेंगे और उनसे नासा के फेसबुक पेज पर दर्शकों द्वारा डाले गए सवाल पूछेंगे.


फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग
    
नासा के दो अंतरिक्ष यात्री- टिम कोपरा एवं जेफ विलियम्स और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के एक अंतरिक्ष यात्री टिम पीक के साथ 20 मिनट तक चलने वाले फेसबुक लाइव वीडियो कॉल के दौरान जुकरबर्ग उनसे सवाल पूछेंगे और दर्शकों को खुद लाइवस्ट्रीम करने में सक्षम बनाने के लिए फेसबुक लाइव का इस्तेमाल करेंगे.
    
नासा ने एक बयान में कहा कि जुकरबर्ग एक जून को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर इन अंतरिक्ष यात्रियों से बातचीत शुरू करेंगे.
    
फेसबुक के दर्शकों ने अंतरिक्ष यात्रियों के लिए रोमांचक सवाल डाले हैं जैसे कि आईएसएस पर न्यूटन के बकेट एक्सपेरीमेंट का क्या नतीजा है? अंतरिक्ष स्टेशन पर खाया जाने वाला भोजन कौन उपलब्ध कराता है?
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment