Twitter ने 140 अक्षरों की सीमा में ढील दी, अटैचमेंट भी कर सकेंगे

Last Updated 25 May 2016 12:45:24 PM IST

प्रमुख सोशल मीडिया वेबसाइट ट्वीटर ने ट्वीट (संदेशों) के लिए 140 अक्षर की सीमा में ढील देने की घोषणा की.


प्रमुख सोशल मीडिया वेबसाइट ट्वीटर (फाइल फोटो)

कंपनी का कहना है कि उपयोक्ता ट्वीट में लिंक, अटैचमेंट व अन्य फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे.
   
कंपनी ने यह कदम अपना उपयोक्ता आधार बढाने के प्रयासों के तहत उठाया है. ट्वीटर के उत्पाद प्रबंधक टाड शेरमन ने कहा है कि आने वाले महीनों

में ‘फोटो, वीडियो व पोल्स को अक्षर सीमा में नहीं गिना जाएगा.’

आप को बता दें कि इस साल के शुरुआत में खबर आई थी कि ट्विटर अपने 140 कैरेक्टर की सीमा बढ़कर 10,000 कैरेक्टर हो सकती है.

ट्विटर के इस फैसले के बाद से यूजर पहले से ज्यादा लिंक और पिक्चर पोस्ट कर सकेंगे. 2006 में लॉन्च हुए ट्वीटर की सबसे खासियत उसके 140 कैरेक्टर की सीमा है. इसमें लोग अपनी बात कम से कम कैरेक्टर में पूरी करने की कोशिश करते हैं. ऐसे में लिंक और पिक्चर की 140 कैरेक्टर में गिनती न होने से यूजर ज्यादा से ज्यादा से कह पाएगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment