गूगल अपने नक्शे पर ‘बाढ़ अलर्ट’ की पेशकश करेगी

Last Updated 09 Feb 2016 09:45:39 PM IST

प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज गूगल प्राकृतिक आपदाओं के बारे में महत्वपूर्ण सूचनाओं तक पहुंच उपलब्ध कराने के अपने प्रयासों के तहत भारत में बाढ़ के लिए आपात अलर्ट की पेशकश करेगी.


गूगल बाढ़ अलर्ट की पेशकश

   
गूगल ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत में उपयोक्त अब 170 से अधिक क्षेत्रों के लिए ‘नदी के जल स्तर’ की सूचना के साथ ‘बाढ़ के अलर्ट’ का पता लगा सकते हैं. इन 170 से अधिक क्षेत्रों में केन्द्रीय जल आयोग के पास सक्रिय निगरानी स्टेशन हैं.’’
   
कंपनी ने कहा कि ये अलर्ट वेब सर्च, गूगल ऐप पर गूगल नाउ कार्डस, मैप एवं गूगल पब्लिक एलर्ट होमपेज पर उपलब्ध हैं.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment