शीर्ष पांच हैंडसेट कंपनियों में शामिल होना चाहती है माइक्रोमैक्स

Last Updated 07 Feb 2016 09:48:50 PM IST

घरेलू हैंडसेट विनिर्माता माइक्रोमैक्स ने अगले 3-4 साल में शीर्ष पांच वैश्विक कंपनियों में शामिल होने का लक्ष्य रखा है.


माइक्रोमैक्स मोबाइल

इसके लिए वह अपना अंतरराष्ट्रीय कारोबार बढ़ा रही है और पश्चिम एशिया, अफ्रीका और सीआईस जैसे नए बाजारों में प्रवेश कर रही है.
   
माइक्रोमैक्स को जून, 2015 की तिमाही के अंत में अनुसंधान कंपनी गार्टनर ने 10वां स्थान प्रदान किया था और कहा था कि रूस, बांग्लादेश और नेपाल जैसे बाजारों में इसकी मजबूत उपस्थिति है.
   
माइक्रोमैक्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (अंतरराष्ट्रीय कारोबार) अमित माथुर ने कहा, ‘‘हमने नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसे बाजारों के साथ अपना अंतरराष्ट्रीय कारोबार शुरू किया. उसके बाद से हमने अन्य बाजारों में भी अपनी मौजूदगी बढ़ाई. रूस में हमारी पांच प्रतिशत हिस्सेदारी है.’’
   
उन्होंने कहा कि कंपनी के कुल कारोबार में अंतरराष्ट्रीय कारोबार का करीब 15-20 प्रतिशत योगदान है.


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment