यूसी भारत में शीर्ष मोबाइल ब्राउजर, पीसी पर क्रोम का दबदबा

Last Updated 09 Oct 2015 04:38:41 PM IST

ब्राउजिंग क्षेत्र में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ यूसी अलीबाबा के यूसी ब्राउजर का देश के मोबाइल बाजार में शीर्ष स्थान है.


यूसी भारत में शीर्ष मोबाइल ब्राउजर

वहीं गूगल के क्रोम का पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) खंड में दबदबा है. वेब एनालिटिक्स और सांख्यिकी कंपनी स्टैट काउंटर ने यह बात कही है.
     
यूसीवेब इंडिया के प्रबंध निदेशक केनी यी ने कहा, ‘‘भारत दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता मोबाइल बाजार है. यह हमारे लिए सबसे बड़ा विदेशी बाजार है, हम इसको लेकर प्रतिबद्ध हैं.’’
   
स्टैट काउंटर के आंकड़ों के अनुसार यूसी ब्राउजर की बाजार हिस्सेदारी 37.46 प्रतिशत से बढ़कर सितंबर अंत तक 51 प्रतिशत हो गई. वहीं उसकी प्रमुख प्रतिद्वंद्वी ओपेरा मोबाइल ब्राउजर की बाजार हिस्सेदारी 23 से घटकर 21.09 प्रतिशत पर आ गई.
   
यूसी के अलावा क्रोम एकमात्र मोबाइल इंटरनेट ब्राउजर है जिसकी बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि देखी गई और यह 7.03 प्रतिशत से 13.21 प्रतिशत हो गई. हालांकि, पीसी खंड में क्रोम का भारतीय बाजार में दबदबा है और उसकी बाजार हिस्सेदारी 67.85 प्रतिशत है, जो लगातार बढ़ रही है. क्रोम के प्रतिद्वंद्वियों फायरफॉक्स और इंटरनेट एक्सप्लोरर की बाजार हिस्सेदारी में लगातार गिरावट आ रही है.

फायरफॉक्स की हिस्सेदारी अक्तूबर, 2014 के 24.43 प्रतिशत से सितंबर, 2015 में घटकर 22.04 प्रतिशत रह गई. इंटरनेट एक्सप्लोरर की बाजार हिस्सेदारी इस दौरान 9.27 प्रतिशत से घटकर 6.7 प्रतिशत रह गई.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment