इनफोकस ने 4जी स्मार्टफोन पेश किए

Last Updated 28 Jul 2015 05:17:31 PM IST

अमेरिकी कंपनी इनफोकस की भारतीय इकाई इनफोकस इंडिया ने 4जी स्मार्टफोन व टीवी के साथ अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार किया और कहा कि वह एक अरब डालर की कंपनी बनने का लक्ष्य लेकर चल रही है.


इनफोकस ने 4जी स्मार्टफोन पेश किए (फाइल फोटो)

इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि वह सितंबर से भारत में अपने सारे उत्पाद ताइवानी कंपनी फाक्सकान की स्थानीय विनिर्माण इकाई में बनवाएगी.

इनफोकस इंडिया के प्रमुख सचिन थापर ने कहा,‘ हम 2016 तक भारत में एक अरब डालर वाली कंपनी बनना चाहते हैं. स्मार्टफोनों को हमारे कारोबार में 70 प्रतिशत योगदान होगा जबकि बाकी कारोबार टेलीविजन तथा अन्य उपकरणों से आएगा.’

कंपनी ने एम550-3डी आज पेश किया जिसमें 3डी सामग्री को देखा जा सकता है. इसकी कीमत 15,999 रुपये है और इसके कैमरे से 3डी फोटो भी ली जा सकती है. कंपनी का सबसे महंगे फोन एम812 की कीमत 19,990 रपये है. अन्य फोन की कीमत 5,999 रुपये है.

थापर ने कहा- सितंबर से सभी स्मार्टफोन आंध्र प्रदेश स्थित फाक्सकान के कारखाने में बनेंगे. हम सितंबर में ये फोन बाजार में भेजना शुरू करेंगे.’ कंपनी ने चार महीने में स्नैपडील व अमेजन के जरिए 2.5 लाख फोन बेचे हैं.

इनफोकस ने इसके साथ ही 50 से 70 ईंच स्क्रीन आकार में अल्ट्रा एचडी टीवी, 32 से 60 ईंच स््रकीन आकार में फुल एचडी टीवी और 24 ईंच स्क्रीन आकार में एचडी एलईडी टीवी पेश किया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment