भारत में फेसबुक के 12.5 करोड़ उपयोक्ता

Last Updated 29 Jun 2015 08:16:55 PM IST

भारत में सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक का इस्तेमाल करने वालों की संख्या बढ़कर 12.5 करोड़ हो गई है.


भारत में फेसबुक के 12.5 करोड़ उपयोक्ता (फाइल फोटो)

इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर भारत उसका दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन गया है.कंपनी ने छह महीने में 1.3 करोड़ नये उपयोक्ता हासिल किए.

फेसबुक के उत्पाद प्रमुख (फेसबुक लाईट) विजय शंकर ने को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा,‘ भारत में फेसबुक के 12.5 करोड़ औसत उपयोक्ता  हैं जबकि मोबाइल एमएयू 11.4 करोड़ हैं. भारत में दैनिक आधार पर 5.9 करोड़ उपयोक्ता फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं और इनमें से 5.3 करोड़ मोबाइल के जरिए फेसबुक तक पहुंचते हैं.’

अमेरिका की इस कंपनी के भारत में उपयोक्ता पिछले साल दिसंबर में 11.2 करोड़ थे. अमेरिका उसका सबसे बडा बाजार है.

इसके साथ ही कंपनी ने 2जी अनुकूल मोबाइल एप्प ‘फेसबुक लाईट’ पेश किया है जो कि कम गति वाले इंटनेट उपयोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.

विजय शंकर ने बताया कि फेसबुक लाईट को ‘ भारत जैसे बाजारों को ध्यान में रखते हुए ही तैयार किया गया है जो इंटरनेट की स्पीड कम है.’ हालांकि इस नये एप्प में फेसबुक के सभी प्रमुख फीचर शामिल होंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment