व्हाट्सएप्प, स्काइप पर 47 प्रतिशत समय व्यतीत करते हैं भारतीय

Last Updated 28 Jun 2015 07:17:56 PM IST

भारत में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले अपना 47 प्रतिशत समय व्हाटसएप्प, वीचैट, हाइक और स्काइप जैसे संवाद एप्लीकेशनों पर व्यतीत करते है.


व्हाट्सएप्प (फाइल)

जो कि देश में मोबाइल ब्राडबैंड इस्तेमाल को बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभा रहा है.
     
स्वीडन की दूरसंचार उपकरण बनाने वाली एरिक्सन ने एक रपट में यह निष्कर्ष निकाला है.
    
इसके अनुसार, ‘स्मार्टफोन पर सबसे अधिक काम संवाद का ही होता है. इसके विभिन्न एप्प हमेशा ‘ऑन’ रहते हैं जो कि मोबाइल ब्राडबैंड का इस्तेमाल बढाने में प्रमुख है.’
   
एरिक्सन का कहना है,‘ हमारी रपट के अनुसार भारतीय स्मार्टफोनों पर अपना 47 प्रतिशत समय वायस, इंस्टेंट मैसेजिंग व वीओपी (स्काइप आदि) पर व्यतीत करते हैं.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment