सैमसंग लाया चार लाख 41 हजार का टीवी

Last Updated 02 Jun 2015 10:06:24 PM IST

इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली कोरियाई कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने भारतीय बाजार में बेहतर पिक्चर क्वालिटी वाला एसयूएचडी कर्व्ड टेलीविजन पेश किया.


सैमसंग लाया चार लाख 41 हजार का टीवी (फाइल फोटो)

जिसकी कीमत 314900 से 440900 रुपये तक होगी.कंपनी ने बताया कि 65 इंच वाले एसयूएचडी की कीमत चार लाख 40 हजार 900 रुपये होगी जबकि 55 इंच वाला टीवी तीन लाख 14 हजार 900 रुपये में उपलब्ध होगा.

नैनो क्रिस्टल तकनीक पर आधारित यह टीवी में ताइजेन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. उसने बताया कि इसके सटाइलिश कर्व्ड  डिजाइन से दर्शकों को बेहतर अनुभूति होगी.

सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स के खुदरा बिक्री प्रमुख आलोक पाठक ने बताया कि दर्शक नैना कलर के साथ 64 गुना ज्यादा रंग, ढाई गुना ज्यादा चमकदार तस्वीर तथा 10 गुना बेहतर कांट्रास्ट का लुत्फ उठा सकेंगे.

इसे सैमसंग स्मार्टफोन से भी कनेक्ट किया जा सकता है. इसमें अलार्म, सिंक, मौसम आदि के फीचर भी उपलब्ध होंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment