अमेजन ने किंडल वॉयेज लांच करने की घोषणा की

Last Updated 25 Mar 2015 03:45:28 PM IST

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भारत में किंडल की सातवीं पीढ़ी किंडल वॉयेज लांच करने की घोषणा की है.


अमेजन ने किंडल वॉयेज लांच करने की घोषणा की (फाइल फोटो)

किंडल इंडिया के प्रबंधक राजीव मेहता ने बताया कि किंडल वॉयेज सभी पूर्ववर्ती किंडलों से पतला और उन्नत है. पहले से अधिक रिजोल्यूशन और डिस्प्ले कंट्रास्ट वाले इस किंडल में एक फ्रंट लाईट भी दिया गया है.

उन्होंने कहा,‘किंडल वॉयेज पाठकों को पढ़ने में एक नया अनुभव देने के हिसाब से बनाया गया है. पाठक किंडल इंडिया के तीस लाख ई-बुक्स के संकलन को डाउनलोड कर सकेंगे और तेज रोशनी में भी आँखों पर दबाव आये बिना घंटों तक पढ़ सकेंगे. मुफ्त थ्री-जी उपलब्धता के कारण पाठकों को वाई-फाई हॉटस्पॉट खोजने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी. कई सप्ताह तक चलने वाले बैटरी के कारण यह पाठकों के लिए बेहद मददगार है.‘

उन्होंने कहा कि किंडल वॉयेज को अमेजन इंडिया फैशन वीक ऑटम्न-¨वटर 2015 के पहले दिन जेजे वलाया के द बोल्शोई बाजार में जारी किया जाएगा.






Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment