सोनी ने भारत में पेश की स्मार्ट घड़ी, बैंड

Last Updated 26 Jan 2015 02:35:36 PM IST

सोनी ने कहा कि उसने भारत में अपने स्मार्ट वियरेबल (शरीर पर धारण किए जाने वाले स्मार्ट इलेक्ट्रानिक सामान) की नयी श्रृंखला - स्मार्टवाच3 और स्मार्टबैंड टॉक-पेश की.


सोनी ने भारत में पेश की स्मार्ट घड़ी, बैंड (फाइल फोटो)

सोनी इंडिया ने एक बयान में कहा कि स्मार्टवाच3 पहला स्मार्टवाच है जिसे विशेष तौर पर एंड्रायड वेयर अपडेट के लिए तैयार किया गया है जबकि स्मार्टबैंड टाक के जरिए अपनी कलाई से काल करने या आवाज नियंत्रण प्रणाली का उपयोग किया जा सकेगा.

स्मार्टवाच3 की कीमत 19,990 रुपए है और इसमें एक माइक्रोफोन, ऐक्सेलेरोमीटर, कंपास, जायरो और जीपीएस सेंसर है. इसमें 1.6 इंच का स्क्रीन है.

कंपनी ने कहा कि इस वाटर-प्रूफ स्मार्ट उपकरण में 4जीबी की मेमरी है.

कंपनी ने कहा कि माइक्रोफोन और स्पीकर के साथ स्मार्टबैंड टाक में उपयोक्ताओं को कम देर के लिए काल करने और काल करने वाले की आवाज सुनने की सुविधा होगी. स्मार्ट बैंक टाक की कीमत 12,990 रुपए है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment