फिजिकल कीबोर्ड वाला ब्लैकबेरी 'क्लासिक' लॉन्च

Last Updated 20 Dec 2014 05:36:40 PM IST

ब्लैकबेरी ने अपना नया स्मार्टफोन \'क्लासिक\' कर दिया है.


ब्लैकबेरी 'क्लासिक' लॉन्च (फाइल फोटो)

इस स्मार्टफोन की खासियत इसका फिजिकल QWERTY कीबोर्ड है.फिजिकल कीबोर्ड के जरिए कंपनी एक बार अपने ग्राहकों के पुराना अनुभव दिलाना चाहती है.

इस स्मार्टफोन के जरिए ब्लैकबेरी अपने पुराने मार्केट शेयर को पाने की कोशिश कर रहा है.

ब्लैकबेरी के मुताबिक \'क्लासिक\' कंपनी के ब्लैकबेरी बोल्ड और ब्लैकबेरी कर्व हैंडसेट से मिलता जुलता है. इस डिवाइस में बड़ी स्क्रीन, लॉन्ग बैटरी लाइफ है. इस स्माप्टफोन की एक और खासियत इसका ब्राउज़र है जो पहले के स्मार्टफोन की तुलना में तीन गुना ज्यादा तेज है.

स्मार्टफोन के लॉन्च पर ब्लैकबेरी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन चेन ने कहा, \'अपने फैन्स की मांग को देखते हुए ब्लैकबेरी कमांड बार का ऑप्शन फिर से लाई है ताकि फोन को इस्तेमाल करने में आसानी हो.\'

कंपनी का कहना है कि यह नया \'क्लासिक\' स्मार्टफोन काफी हद तक ब्लैकबेरी बोल्ड और कर्व हैंडसेट से मिलता जुलता है.

इसमें भी बड़ी स्क्रीन, लंबी बैटरी लाइफ है. हालांकि इस डिवाइस का ब्राउजर पहले के फोन से 3 गुना तेज है.

ब्लैकबेरी \'क्लासिक\' में 3.5 इंच स्क्वेयर शेप स्क्रीन, 8 मेगापिक्सल रीयर कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंच कैमरा, 1.5 GHz स्नैपड्रैगन ड्यूल-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल मेमरी, 128 जीबी तक का माइक्रो एसडी कार्ड सपॉर्ट, 2515 mAh बैटरी, 17.2 घंटों का जीएसएल टॉक टाइम जैसे फीचर्स हैं. क्लासिक में LTE भी है.

यह NFC और वाई-फाई को भी सपॉर्ट करता है. यह ब्लैकबेरी 10.3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment