माइक्रोमैक्स ने उतारा नया स्मार्टफोन यूरेका

Last Updated 18 Dec 2014 04:14:34 PM IST

मोबाइल फोन बनाने वाली घरेलू कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपने नए ब्रांड वाईयू के तहत पहला स्मार्टफोन यूरेका पेश किया है


माइक्रोमैक्स ने उतारा नया स्मार्टफोन यूरेका (फाइल फोटो)

इसकी कीमत 8999 रूपये है. कंपनी ने बताया कि इसकी खूबियों में इसका आपरेटिंग सिस्टम है जो साइनोजेन ओएस 11 है. यह खुद.ब.खुद हर महीने अप डेट होता रहेगा.

यह फोन सिर्फ अमेजन पर प्री बुकिंग के आधार पर 19 दिसंबर से उपलब्ध होगा. पहले चंद ग्राहकों को कंपनी 999 रूपये कीमत का नि:शुल्क कवर भी देगी.

 इस मौके पर कंपनी के संस्थापक राहुल शर्मा ने बताया कि 4 जी सपोर्ट मिलने पर इस स्मार्टफोन में चार मिनट में पूरी एच डी मूवी डाउनलोड की जा सकेगी. ये डिवाइस अधिकतम 150 एम बी पी एस की स्पीड देती है. साइनोजेन एक ओपन सोर्स साफ्टवेयर है जो स्मार्टफोन और टेबलेट में इस्तेमाल किया जाता है.

ये एंड्रायड पर आधारित है. इसमें अपनी सुविधा अनुसार बेसिक फीचर्स को एडिट किया जा सकता है.

जैसे बैकग्राउड रंगों को. फान्ट साइज. ऐप यूटिलिटी. शोर्ट कट आदि को बदला जा सकता है. स्क्रीन 5.5 इंच एच डी है. 2 जी बी रैम. ए 53 कोरटेक्स. क्वाल कोम स्नैप ड्रैगन प्रोसेसर और 615 ओक्टा कोर है. बैटरी 2500 एम ए एच और कैमरा 13 मेगा पिक्सल का है.






Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment