भारत में पहली बार बगैर नोकिया ब्रांड वाला लूमिया फोन उतारा

Last Updated 27 Nov 2014 03:25:22 PM IST

माइक्रोसॉफ्ट ब्रांड के साथ पहला लूमिया स्मार्टफोन लूमिया 535 भारत में लॉन्च हुआ.


नॉन-नोकिया ब्रांड के साथ लुमिया 535 लॉन्च

नोकिया के अधिग्रहण के बाद ये पहला बार है जब माइक्रोसॉफ्ट ने पहला गैर नोकिया ब्रांड वाला लूमिया स्मार्टफोन लॉन्च किया है.

माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 535  इस साल के शुरुआत में लॉन्च हुए नोकिया लूमिया 530 की तरह ही है.

गौरतलब है कि अमेरिकी साफ्टवेयर कंपनी ने इस साल की शुरुआत में नोकिया का हैंडसेट कारोबार 7.2 अरब डॉलर में खरीद लिया था.

माइक्रोसाफ्ट के लोगो वाले ल्यूमिया 535 फोन में 5 इंच का डिसप्ले, 1.2 गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम लगा है.

साथ ही इसमें 8 जीबी की आंतरिक मेमोरी क्षमता है एवं 15 जीबी का नि:शुल्क वनड्राइव स्टोरेज दिया गया है. माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी क्षमता 128 जीबी तक बढाई जा सकती है.

माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 535 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिससे ना सिर्फ सेल्फी बल्कि ग्रुप्फी भी क्लिक की जा सकेगी.

इसके साथ ही इसका रीयर कैमरा भी 5 मेगापिक्स्ल है. कम रोशनी में अच्छी फोटो लेने के लिए इसमें LED फ्लैश भी दिया गया है.

लूमिया 535 1.2GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 200-क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही इसमें 1905mAh पॉवर की बैटरी भी दी गई है.

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment