जियोनी ने भारत में लॉन्च किया अपना सबसे पतला स्मार्टफोन Elife S5.1

Last Updated 26 Nov 2014 02:50:12 PM IST

जियोनी ने भारत में \'अल्ट्रास्लिम\' स्मार्टफोन इलाइफ एस5.1 लांच कर दिया है और यह अगले हफ्ते से मार्केट में उपलब्ध होगा.




जियोनी का सबसे पतला स्मार्टफोन Elife S5.1 (फाइल फोटो)

इस स्मार्टफोन की मोटाई 5.1 मिलीमीटर पतला है. यह स्मार्टफोन जब चाइना में लॉन्च हुआ था उस समय यह दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन था.

इसके बाद चाइनीज़ स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने जियोनी से यह तमगा छीन लिया. जियोनी Elife S5.1  भारत में दिसंबर के पहले हफ्ते से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. यह स्मार्टफोन काला, नीला और गुलाबी तीन रंगो में मिलेगा.

जियोनी के इस स्मार्टफोन की कीमत 18,999 रुपए है.

इलाइफ एस5.1 में कार्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन वाला 720 गुणा 1280 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 4.8 इंच का एमोल्ड डिस्प्ले है.

इसमें 1.7 गीगाहर्टज़ ऑक्टा कोर प्रोसेसर, 1 जीबी का रैम और 16 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है. इलाइफ एस5.1 जियोनी के एमिगो 1.0 यूआइ के साथ एंड्रायड 4.4 किटकैट से लैस है.

5.1 मिमी मोटाई वाले इस फोन की कीमत 18,999 रुपये है. इसे जियोनी का सबसे पतला फोन माना जा रहा है. इससे भी पतला यानि दुनिया का सबसे पतला फोन ओप्पो आर 5 है जिसकी मोटाई 4.85 मिमी है.

अन्य फीचर्स में एलइडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा व 2059 एमएएच की बैटरी है. यह सफेद, काले, नीले और गुलाबी रंगों में उपलब्ध होगा.


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment