एप्पल के आईपैड एयर2, मिनी3 भारत में 29 नवंबर से होंगे उपलब्ध

Last Updated 24 Nov 2014 12:57:47 PM IST

एप्पल के आईपैड, एयर2 और मिनी3 भारत में 29 नवंबर से उपलब्ध होंगे,एप्पल के आईपैड, एयर2 और मिनी3 भारत में 29 नवंबर से उपलब्ध होंगे.


आईपैड एयर 2 (फाइल फोटो)

एप्पल श्रृंखला के अधिकृत भागीदार ने कहा ‘‘आईपैड एयर2 और मिनी3 के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. दोनों माडल 29 नवंबर से एप्पल के अधिकृत खुदरा केंद्रों में उपलब्ध होंगे.’’

आईपैड एयर2 की मोटाई सिर्फ 6.1 मिली मीटर है और इस लिहाज से पहले उपलब्ध माडल के मुकाबले 18 प्रतिशत कम है. इसका वजन सिर्फ 437 ग्राम है.

उपभोक्ताओं के पास एयर2 के छह माडल से खरीदने का विकल्प होगा जिनकी कीमत 35,9000 से 59,9000 रुपए के बीच होगी.

दो श्रेणियों - सिर्फ वायफाय कनेक्टिविटी और नैनो सिम के जरिए वायफाय एवं सेल्यूलर कनेक्टिविटी वाले आइपैड - में तीन-तीन माडल उपलब्ध होंगे.

आंकड़े की स्टोरेज क्षमता के आधार पर एयर3 के हर आइपैड की कीमत अलग-अलग है.

आइपैड एयर2 :26 जीबी और सिर्फ वायफाय सुविधा वाले आइपैड: की कीमत 35,900 रुपए है जकि 64 जीबी की कीमत 42,900 रुपए और 128 जीबी का मूल्य 49,900 रुपए है.

एयर2 के एक अन्य स्वरूप के तीन माडलों की कीमत क्रमश: 45,900 रपए, 52,900 रुपए और 59,900 रुपए है.

इसी तरह आइपैड मिनी3 भी दो विभिन्न श्रेणियों - सिर्फ वायफाय कनेक्टिविटी और वायफाय एवं सेल्यूलर कनेक्टिविटी - में उपलब्ध है. इनमें से हर खंड में स्टोरेज क्षमता के आधार पर तीन-तीन माडल उपलब्ध हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment