भारत हमारे लिए सबसे तेज बढते बाजारों में से एक:ट्वीटर

Last Updated 22 Nov 2014 09:11:46 PM IST

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्वीटर की उपाध्यक्ष (वैश्विक मीडिया) कैटी जैकब स्टेनटन ने कहा कि भारत कंपनी के लिए सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक हैं.


ट्वीटर (फाइल फोटो)

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी भारत में और अधिक निवेश कर रही है.

स्टेनटन का यह बयान भारत में इंटरनेट के बढते इस्तेमाल के बीच आया है. उद्योग संगठन आईएएमएआई के अनुमान के अनुसार इस साल के आखिर तक भारत इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या के लिहाज से अमेरिका को पीछे छोड़ देगा.

स्टेनटन ने यहां एचटी लीडरशिप समिट में कहा, ‘भारत हमारे लिए बड़ा बाजार है. यह हमारे सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है. हम यहां और अधिक निवेश करेंगे.’

उन्होंने कहा कि अमेरिका स्थित ट्वीटर के लिए अब 78 प्रतिशत ट्रैफिक अमेरिका के बाहर से आता है जो कि उदीयमान बाजारों की बढ़ती महता का परिचायक है.

नवीनतम त्रैमासिक रपट के अनुसार 30 सितंबर 2014 को समाप्त तिमाही के दौरान ट्वीटर के औसत मासिक सक्रिय उपयोक्ता 28.4 करोड़ थे.

बड़े मीडिया पर सोशल मीडिया के प्रतिकूल असर के बारे में उन्होंने कहा कि ट्वीटर मीडिया कारोबार में प्रौद्योगिकी कंपनी है.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment