उभरते बाजारों में स्मार्टफोन से पैसा बनाना एक चुनौती:आईडीसी

Last Updated 30 Oct 2014 09:01:51 PM IST

भले ही उभरते बाजारों में स्मार्टफोन की बिक्री से हैंडसेट विनिर्माताओं के चेहरे खिल उठे हों.


'स्मार्टफोन से पैसा बनाना एक चुनौती' (फाइल फोटो)

विश्लेषकों की मानें तो कंपनियों के समक्ष असली चुनौती किफायती मूल्य दायरे में इस तरह के हैंडसेटों से पैसा बनाने की है.

स्मार्टफोन की बिक्री साल दर साल 30 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है.

अनुसंधान फर्म आईडीसी के मुताबिक, उभरते बाजारों में तेजी से बढ़ती बिक्री के चलते विभर में स्मार्टफोन की बिक्री जुलाई.सितंबर तिमाही में 32.76 करोड़ इकाइयों का स्तर छू गई जो बीते साल की इसी अवधि में बिके फोन की तुलना में 25.2 प्रतिशत अधिक है.

तिमाही दर तिमाही आधार पर बिक्री में 8.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. 2014 की अप्रैल.जून तिमाही में विभर में 30.13 करोड़ स्मार्टफोन बिके थे.

आईडीसी वर्ल्डवाइड क्वाटर्ली मोबाइल फोन ट्रैकर प्रोग्राम के निदेशक रेयान रेथ ने कहा, ‘‘ हम अंतत: एक ऐसे बिंदु पर पहुंच गए हैं जहां ज्यादातर विकसित बाजारों में एकल अंक की वृद्धि दर्ज की जा रही है, जबकि उभरते बाजारों में यह अब भी 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर से बढ़ रही है.’’

उन्होंने कहा कि इन बाजारों में स्मार्टफोन के दाम घटने से यह अधिक संख्या में लोगों की पहुंच में आ रहा है. इस मूल्य दायरे में कभी फीचर फोन ही मिला करते थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment