शियाओमी सुरक्षा संबंधी चिंताएं दूर करने के लिए भारत में डाटा केंद्र स्थापित करेगा

Last Updated 27 Oct 2014 06:02:44 PM IST

चीन की स्मार्टफोन कंपनी शियाओमी डाटा सुरक्षा से जुड़ी चिंतायें दूर करने की कोशिश के मद्देनजर देश में अगले साल तक डाटा केंद्र स्थापित करेगी.


शियाओमी डाटा केंद्र स्थापित करेगा (फाइल फोटो)

चीन की एप्पल कही जानेवाली कंपनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय (गैर-चीनी) ग्राहकों के आंकड़े अमेरिका और सिंगापुर के केंद्रों को प्रदान करने के लिए अमेजन वेब सर्विसेज के साथ भागीदारी की है. यह प्रक्रि या इस महीने अंत तक पूरी होने की उम्मीद है.

शियाओमी के उपाध्यक्ष ह्यूगो बर्रा ने बताया ‘‘हम यहां स्थानीय डाटा केंद्र के साथ बातचीत कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि यह अगले साल तक तैयार हो जाएगा.’’

उन्होंने कहा ‘‘ऐसी कोशिशों से हमारी सेवा में उल्लेखनीय सुधार आएगा और भारत के उपयोक्ता भी निश्चिंत हो सकेंगे जिससे यह सुनिश्चित होगा कि हम उनसे जुड़ी जानकारियों को बहुत ध्यान से और बड़ी गोपनीयता से रखते हैं.’’

उन्होंने कहा कि भारत में डाटा केंद्र स्थापित करने का फैसला पिछले कुछ महीनों  में शियाओमी की जोरदार मांग के मद्देनजर किया गया है.

कंपनी ने कहा ‘‘2014 की शुरूआत में हमें पता था कि हम भारत में डाटा केंद्र स्थापित करेंगे लेकिन यह इस पर निर्भर था कि हम यहां कितनी प्रगति करते हैं. यहां जो वृद्धि दर्ज हुई वह हमारी उम्मीदों से बेहतर है.’’

शियाओमी ने इस साल जुलाई में भारतीय बाजार में ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट के जरिए एमआई3 स्मार्टफोन पेश किया जिसका मूल्य 13,999 रुपए था. देश में इसका दूसरा उपकरण रेडमी 1एस उपलब्ध है. अनुमान है कि कंपनी ने अब तक पांच लाख रेडमी फोन और 1.2 लाख एमआई3 फोन बेचे हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment