लूमिया स्मार्टफोन से नोकिया का नाम हटाएगी माइक्रोसाफ्ट

Last Updated 25 Oct 2014 06:55:10 PM IST

साफ्टवेयर बनाने वाली दिग्गज कंपनी माइक्रोसाफ्ट ने कहा है कि वह अब लूमिया स्मार्टफोन की बिक्री 'नोकिया लूमिया' के बजाय 'माइक्रोसाफ्ट लूमिया' नाम से करेगी.


लूमिया से नोकिया का नाम हटाएगी माइक्रोसाफ्ट (फाइल फोटो)

माइक्रोसाफ्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विपणन) तुला रिटिला ने एक ब्लाग में कहा, \'\'हमारी वैश्विक एवं स्थानीय वेबसाइटें बदलाव के चरण से गुजर रही हैं और आने वाले दिनों में हमारे सोशल चैनलों का भी एक नया नाम होगा. उन्हें माइक्रोसाफ्ट लूमिया पुकारा जाएगा.\'\'


कंपनी ने कहा, \'\'हमने नोकिया लूमिया से माइक्रोसाफ्ट लूमिया में बदलाव शुरू कर दिया है.\'\'

उल्लेखनीय है कि करीब छह महीने पहले ही माइक्रोसाफ्ट ने दूरसंचार कंपनी नोकिया के मोबाइल उपकरण कारोबार का करीब 7.5 अरब डालर में अधिग्रहण किया और यह सौदा 25 अप्रैल, 2014 को पूरा हुआ.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment