भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एंड्रायड वन से गूगल ने की एंट्री

Last Updated 15 Sep 2014 01:56:53 PM IST

दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट सर्च इंजन कंपनी गूगल ने भारत के सस्ते स्मार्टफोन बाजार में अपनी पकड़ बनाने के लिए अपना पहला स्मार्टफोन एंड्रायड वन उतार दिया है.


पहला एंड्रायड वन स्मार्टफोन (फाइल)

इस फोन की कीमत 6399 रुपए रखी गयी है.

एंड्रायड वन की बिक्री के लिए कंपनी ने भारतीय मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियों माइक्रोमैक्स, कार्बन और स्पाइस मोबाइल्स के साथ समझौता किया है.

कंपनी का कहना है कि वह एंड्रायड वन को इस साल के अंत तक इंडोनेशिया,फिलीपींस और दूसरे दक्षिण एशियाई बाजारों में भी उतारने का लक्ष्य लेकर चल रही है जबकि साल 2015 में इसे अन्य देशों के बाजारों में भी उतारा जाएगा.

गूगल ने जून में इस तरह का फोन उतारने की अपनी योजना का खुलासा किया था. भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाये गये इस फोन में अंग्रेजी के अलावा हिंदी समेत सात भाषाएं हैं. खास बात यह है कि हिंदी में फोन के इस्तेमाल के लिए कोई अतिरिक्त ऐप डाउनलोड नहीं करना होगा.

स्पाइस का एंड्रायड वन ड्रीम यूनो एमआई-498 गूगल एंड्रायड वन का पहला स्मार्टफोन होगा.

4.5 इंच के इस स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज का मीडियाटेक प्रोसेसर है. इसमें एक जीबी की रैम, 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज. 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 एमपी का फ्रंट कैमरा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment