टैबलेट की रेस में माइक्रोमैक्स एप्पल को पछाड़कर निकली आगे

Last Updated 02 Sep 2014 10:38:23 AM IST

टैबलेट्स की रेस में माइक्रोमैक्स ने एप्पल के आईपैड को पछाड़ दिया है. माइक्रोमैक्स अब टैबलेट बाजार में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.


माइक्रोमैक्स (फाइल फोटो)

टैब मार्केट में माइक्रोमैक्स की 14 फीसदी हिस्सेदारी हो गई है जबकी एप्पल के पास 9 फीसदी मार्केट शेयर है. इसके अलावा पूरे टैबलेट की बिक्री में भी सुधार दर्ज किया जा रहा है.

 इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) के मुताबिक, दूसरे क्‍वॉर्टर में माइक्रोमैक्‍स का मार्केट शेयर 14 प्रतिशत रहा जो एप्‍पल के 9 प्रतिशत के मुकाबले काफी अधिक है. नंबर एक पर अभी भी सैमसंग काबिज है और इसका मार्केट शेयर 19 प्रतिशत है.

आईडीसी ने कहा कि पिछली कुछ तिमाही से भारतीय टैबलेट बाजार सिकुड़ रहा था, लेकिन दूसरे क्‍वॉर्टर में इसमें मजबूती आई. देश में दूसरी तिमाही में 8.6 लाख टैबलेट बिके, जो पहली तिमाही के मुकाबले नौ फीसदी अधिक है.

वहीं आईडीसी के आंकड़ों के मुताबिक एंड्रॉयड अभी भी सबसे पसंदीदा ऑपरेटिंग सिस्टम बना हुआ है,हालांकि, विंडो ऑपरेटिंग सिस्‍टम की लोकप्रियता भी लगातार बढ़ रही है.





 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment