एप्पल नौ सितंबर को पेश कर सकता है आईफोन-6

Last Updated 29 Aug 2014 06:05:12 PM IST

काफी पहले से एप्पल की नई पेशकश आईफोन 6 के लॉन्च को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थी.


एप्पल नौ सितंबर को पेश कर सकता है आईफोन-6 (फाइल फोटो)

बताया जा रहा है कि कंपनी 9 सितंबर को एक बड़ा इवेंट होस्ट करने वाली है और इस इवेंट में ही कंपनी अपकमिंग स्मार्टफोन आईफोन6 साथ ही वियरेबल आई-वॉच को लेकर बड़ा के बारे में कोई बड़ा ऐलान कर सकती है.

एप्पल के मोस्ट अवेटेड आईफोन 6 को लेकर जो अफवाहें फैली हैं उनके मुताबिक आईफोन 6 के दो वैरिएंट एक 5.5 इंच डिस्प्ले और दूसरा 4.7 इंच डिस्प्ले के साथ होंगे.

इससे पहले एप्पल के आईफोन5c और 5s का डिस्प्ले महज 4 इंच का ही है.

4.7 स्क्रीन वाले 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी वाले फोन की कीमत 50,800 रुपए हो सकती है जबकि 5.5 इंच में 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी वाले फोन की कीमत 57,600 रुपए हो सकती है .

अफवाहों की मानें तो  5.5 इंच के आईफोन-6 को आईफोन एयर के नाम से जाना जाएगा.

इस बार एप्पल अपने हैंडसेट के लुक में बड़ा चेंज लाने वाली है, फोन का का लिक अब स्क्वॉयर ना हो कर राउंडी और कर्व ग्लास डिस्पले होगा.

एक जापानी ब्लॉग के मुताबिक इस एप्पल अपनी नेक्स्ट जेनरेशन के हैंडसेट को राउंडी लुक के साथ लॉन्च करेगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment