चेस्टर की मौत के बाद आत्महत्या रोकने में वेबसाइट लांच

Last Updated 24 Jul 2017 11:28:24 AM IST

चेस्टर की मौत के बाद लिंकिन पार्क ने शुरू की आत्महत्या रोकने में मददगार वेबसाइट


(फाइल फोटो)

लिंकिन पार्क ने लोगों को आत्महत्या से रोकने में मददगार एक वेब पेज शुरू किया है. यह वेबपेज उन्होंने बैंड के अपने साथी चेस्टर बेनिंगटन की गत गुरूवार को हुई मौत की पृष्ठभूमि में शुरू किया है.

बेनिंगटन 41 वर्ष के थे और उन्होंने लॉस एंजिलिस के पास अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

वेबपेज का नाम है चेस्टर.लिंकिनपार्क.कॉम. इस पर लिखा है, यदि आपको या किसी को भी मदद की जरूरत पड़ती है तो संपर्क करें: सुसाइड प्रिवेंशन लाइफलाइन 1-800-273-टॉक. इस पर बेनिंगटन की तस्वीर भी लगाई गई है.

बेनिंगटन अवसाद से ग्रस्त थे. उन्हें नशे की भी लत थी.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment