हॉलीवुड अभिनेत्री कैरी फिशर की मौत नींद में सांस रूकने के कारण हुई

Last Updated 17 Jun 2017 10:01:53 AM IST

हॉलीवुड अभिनेत्री कैरी फिशर की मौत नींद में सांस रूकने की बीमारी (स्लीप एप्नी) तथा कुछ अन्य कारणों से हुई थी. लास एंजिल्स काऊंटी कोरोनर्स कार्यालय ने यह जानकारी दी है.


हॉलीवुड अभिनेत्री कैरी फिशर

कैरी फिशर की मौत पिछले वर्ष 27 दिसंबर को लास एजिंल्स आने वाले विमान में हुई थी. उन्हें अचेतावस्था में एक अस्पताल में ले जाया गया था जहां डाक्टरों ने इस अभिनेत्री को मृत घोषित कर दिया.

कोरोनर्स कार्यालय की ओर से कल जारी एक बयान में कहा गया है कि उनका 30 दिसंबर को पोस्टमार्टम कराया गया था और इसी दौरान यह बात उभर कर सामने आई कि  नींद में सांस रूकने के कारण उनकी मौत हुई थी. इसके अलावा कुछ अन्य कारण भी थे जिनमें दिल की धमनियों का कड़ापन (एथिरोस्केलरोसिस)भी पाया गया.

उनकी मौत से आहत हॉलीवुड के मशहूर संगीतकार डेब्बी रेनोल्डस को 28 दिसंबर को मस्तिष्क आघात हुआ और बाद में उनकी भी मौत हो गई.

रायटर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment