BET Awards में दिए बयान के लिए जस्टिन टिंबरलेक की आलोचना

Last Updated 28 Jun 2016 12:47:19 PM IST

लॉस एंजिलिस के बीईटी अवॉर्डस में जेसी विलियम्स के अभिभूत कर देने वाले भाषण की तारीफ कर देने पर जस्टिन टिंबरलेक सोशल मीडिया में आलोचकों के निशाने पर आ गए.


जस्टिन टिंबरलेक(फाइल फोटो)

‘ग्रेज़ एनाटमी’ के अभिनेता और कार्यकर्ता ने लॉस एंजिलिस में जब ब्लैक एंटरटेनमेंट टेलीविजन 'बीईटी' पुरस्कार समारोह के दौरान ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड हासिल किया तो उन्होंने ‘ब्लैक लाइव्ज मैटर’ आंदोलन और नस्ली समानता के बारे में बेहद प्रभावशाली भाषण दिया.

सोशल मीडिया पर टिंबरलेक समेत कई लोगों ने विलियम्स के भाषण की तारीफ की. टिंबरलेक ने लिखा कि वह विलियम्स से प्रभावित हो गए.

हालांकि टिंबरलेक यह तारीफ करने के कारण आलोचकों के निशाने पर आ गए, जिन्होंने उनपर ढोंग करने का आरोप लगाया.
    
एक व्यक्ति अन्रेस्ट ओवेन्स ने लिखा, ‘तो क्या इसका यह अर्थ है कि आप हमारे संगीत और संस्कृति को हथियाना बंद कर देंगे? और जेनेट से भी माफी मांगेंगे?’
    
जस्टिन ने जवाब में लिखा, ‘ओह..जितना ज्यादा आप यह समझने लगेगें कि हम एक समान हैं, उतनी ही ज्यादा बात हम कर सकते हैं..बाय.’
   
उनके इस जवाब से आलोचक गुस्सा हो गए. तब टिंबरलेक ने एक घंटे से बाद कई ट्वीट करके माफी मांगी.
    
उन्होंने लिखा, ‘मुझे गलत समझा गया.’

उन्होंने लिखा, ‘मैंने एक ट्वीट विशेष का जवाब दिया था और आम जवाब के तौर पर न देखा जाए. मुझे जवाब देना ही नहीं चाहिए था. मैं भूल गया था कि कई बार यह मंच.. मैं वास्तव में जेसी विलियम्स के भाषण से प्रभावित था क्योंकि मैं वास्तव में यह महसूस करता हूं कि हम सब एक ही हैं..एक इंसानी नस्ल.’
    
उन्होंने लिखा, ‘मैं हर उस व्यक्ति से माफी मांगता हूं, जिसे लगा हो कि मैं बेसमय बोल रहा था. मेरे पास आप सबके लिए और हम सबके लिए प्यार है..बस ’

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment