जेसिका अल्बा की आनेस्ट कंपनी पर धोखाधड़ी का मुकदमा

Last Updated 05 Sep 2015 03:04:03 PM IST

जेसिका अल्बा की आनेस्ट कंपनी पर एक ग्राहक ने मुकदमा किया है जो इसके उत्पादों से संतुष्ट नहीं है.


जेसिका अल्बा

कानूनी दस्तावेजों के अनुसार जोनाथन डी रूबिन ने दावा किया है कि कंपनी अपने उत्पादों को ‘प्राकृतिक’ बताकर ‘धोखाधड़ी और भ्रमित’ करती है, जबकि इसके उत्पादों में कुछ ‘अप्राकृतिक’ और ‘सिंथेटिक’ तत्व होते हैं.
   
उपभोक्ता ने उल्लेख किया है कि आनेस्ट हैंड सोप, आनेस्ट डायपर्स और आनेस्ट मल्टी सरफेस क्लीनर में ‘सिंथेटिक’ तत्व होते हैं जो एक पर्यावरणीय समूह के अध्ययन के अनुसार खतरनाक माने जाते हैं.
   
उसका यह भी कहना है कि आनेस्ट सनस्क्रीन उत्पाद ‘निष्प्रभावी’ है.
   
रूबिन का कहना है कि उसने शिकायत सिर्फ अपनी ओर से नहीं, बल्कि अन्य उपभोक्ताओं की ओर से भी की है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment