ताजमहल पर आधारित होगा ‘पिक्सेल्स’, फिल्म में दिखाया ताज महल को ध्वस्त

Last Updated 30 Jul 2015 01:04:15 PM IST

हॉलीवुड में पहली बार फिल्म ‘पिक्सेल्स’ में ताज महल को ध्वस्त होते दिखाया जायेगा.


हॉलीवुड फिल्म ‘पिक्सेल्स’ की फोटो

हॉलीवुड की हिंसा प्रमुख फिल्मों में अमूमन एम्पायर स्टेट बिल्डिंग और स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी जैसे इमारतों को ध्वस्त होते दिखाया जाता है लेकिन पहली बार फिल्म ‘पिक्सेल्स’ में ताज महल को ध्वस्त होते दिखाया जायेगा.
   
निर्देशक क्रिस कोलंबस ने कहा कि ताजमहल समेत इस कॉमेडी फिल्म के लिए स्पेशल एफेक्ट्स को तैयार करने को लेकर उनके मन में तस्वीर स्पष्ट थी.
   
उन्होंने कहा ‘यह पहली वास्तविक इमारत है जो फिल्म में ध्वस्त की जायेगी. ध्वस्त करने वाला एक दृश्य है लेकिन इससे पहले आप देखेंगे कि यह वास्तव में एक गेम ब्रेक आउट है. एफेक्ट डिजाइन करते समय इसको लेकर मेरे दिमाग में चीजें स्पष्ट थी. इससे कोई लेना देना नहीं है कि यह भारत में है या कही और. मुझे लगता है कि यह बेहद अच्छी और शानदार फिल्म होगी.’
   
इस फिल्म में एडम सैंडलर, जोश गाद, पीटर डिंकलगे और मिशेल मोनाघन अहम किरदार निभा रहे हैं. यह फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज होगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment