सोशल मीडिया की लत गांजे से भी ज्यादा खतरनाक:माइली साइरस

Last Updated 03 Sep 2014 09:33:47 AM IST

गायिका-अभिनेत्री माइली साइरस का मानना है कि सोशल मीडिया के इस्तेमाल की लत सेहत के लिए धूम्रपान जितनी ही हानिकारक है.


माइली साइरस (फाइल फोटो)

कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, ‘रेकिंग बॉल’ की 21 वर्षीय हिटमेकर ने कहा कि उन्होंने पहले कभी नहीं सोचा कि गांजे का सेवन करना बुरी बात है.

 उन्होंने कहा कि सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर उलझने से मस्तिष्क को नुकसान पहुंचता है. उन्होंने कहा कि यह बेहद नुकसानदायक है.

साइरस ने कहा ‘‘ मैने इंस्टाग्राम पर अपनी धूम्रपान करते हुये कुछ तस्वीरें डालीं क्योंकि मैं जब बड़ी हुई तो कभी नहीं सोचा कि गांजा बुरा है. हालांकि यह अत्यंत नुकसानदायक है.’’

हाल ही में वीडियो ऑफ द् ईयर के लिये एमटीवी वीएमए अवार्ड जीत चुकी गायिका ने कहा कि उनका इरादा कभी रोल मॉडल बनने का नहीं रहा और वह रोल मॉडल बनना भी नहीं चाहतीं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment