सुपरमैन कॉमिक के पहले संस्करण की नीलामी होगी

Last Updated 25 Jul 2014 08:42:13 AM IST

सुपरमैन की 76 वर्ष पुरानी एक्शन कॉमिक की मूल प्रति को नीलाम करने की तैयारी की जा रही है.


सुपरमैन कॉमिक (फाइल)

 
रोलिंग स्टोन्स के मुताबिक, जेरी सीगल और जो शुस्टर की यह कॉमिक 1938 में प्रकाशित हुई थी. इसमें सौम्य व्यवहार वाले संवाददाता क्लार्क केंट की कहानी है जो सुपरमैन के हुलिए में अपराध से लड़ने के लिए अपनी असाधारण शक्तियों का इस्तेमाल करता है.
    
कॉमिक को ‘ईबे’ वेबसाइट पर ऑनलाइन नीलामी के लिए रखा है.
    
दशकों पुरानी कॉमिक के बारे में समझा जाता है कि वह ऐसी प्रति है जिसकी स्थिति अच्छी है और उसके पृष्ठ भी सफेद हैं. इसके मौजूदा मालिक वॉशिंगटन के फेडरल वे के डैरेन एडम्स हैं.

कॉमिक की नीलामी 14 अगस्त से शुरू होगी और 24 अगस्त तक चलेगी. माना जा रहा है कि कॉमिक की प्रति करीब 30 लाख अमेरिकी डॉलर में बिक सकती है.
    
नीलामी से हुई आय का कुछ हिस्सा क्रिस्टोफर और डाना रीव फाउंडेशन को जाएगा. दिवंगत क्रिस्टोफर रीव ने 1978 से शुरू हुई चार फिल्मों की श्रृंखला में ‘मैन ऑफ स्टील’ की भूमिका निभाई थी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment