आर्यन खान को ‘फंसाने’ वाला अफसर दूसरे मामले में बर्खास्त

Last Updated 10 May 2023 11:52:26 AM IST

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने 2021 में कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा (cordelia cruz raid) मारने और अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाली टीम का हिस्सा रहे अपने अधीक्षक विश्व विजय सिंह को एक अन्य मामले में कदाचार के चलते बर्खास्त कर दिया है।


आर्यन खान (फाइल फोटो)

मामले में उन्हें पहले निलंबित किया गया था।इस संबंध में एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सिंह को सेवा से बर्खास्त करने का आदेश पिछले महीने जारी किया गया।

सिंह उस टीम का हिस्सा थे जिसने अक्टूबर 2021 में कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारा था और आर्यन खान तथा अन्य को वहां मादक पदार्थ होने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

अधिकारी ने कहा, ’विश्व विजय सिंह को एक अन्य मामले में एनसीबी की सेवा से हटा दिया गया, जिसमें उन्हें पिछले साल निलंबित कर दिया गया था और उनके खिलाफ जांच चल रही थी।’

उन्होंने कहा कि एनसीबी को जांच के दौरान कदाचार के कुछ मुद्दे मिले, जिसके बाद सिंह को सेवा से हटाने का फैसला किया गया।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment