Adipurush Trailer Out: आदिपुरुष का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें VIDEO
सुपरस्टार प्रभास कि फिल्म 'आदिपुरुष' का दमदार ट्रेलर आखिरकार मंगलवार, 9 मई को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
![]() |
ट्रेलर की शुरुआत मंगल भवन अमंगल हारी से होती है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि फिल्म की कहानी 'रामायण' पर आधारित है। भगवान राम का वनवास जाना, सीता से बिछड़ना और हनुमान जी का सीता की खोज करना व सबसे आखिरी में रावण की झलक खौफनाक देखने को मिली है।
बता दें कि इस फिल्म में प्रभास को भगवान राम, कृति सेनन को माता सीता, सनी सिंह को लक्ष्मण और सैफ अली खान ने रावण की भूमिका निभाई है।
प्रभास और कृति स्टारर आदिपुरूष का ट्रेलर लॉन्च के लिए ग्रैंड इवेंट हुआ, जिसमें कृति सेनन समेत पूरी स्टार कास्ट मौजूद रहे।
इससे पहले मीडिया भी ट्रेलर रिलीज के लिए इंतजार कर रहा था। 'आदिपुरुष' का ट्रेलर आज दोपहर रिलीज कर दिया गया है।
'आदिपुरुष'का ट्रेलर का रिस्पॉन्स काफी अच्छा सामने आ रहा है। VFX में मकर्स ने कई बदलाव किए है। क्योंकि इससे पहले जारी टीजर पर VFX की घटिया क्ववालिटी को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। लेकिन आज जारी हुए ट्रेलर में VFX की दमदार क्वालिटी साफ नजर आ रही है।
ट्रेलर से पहले आदिपुरुष में भगवान राम, माता सीता और हनुमान जी के पोस्टर रिलीज किेए गए थे।
सूत्रों के मुताबिक यह मेगा बजट फिल्म है, जिसमें करीब 500 करोड़ रुपए खर्च का अनुमान है।
'आदिपुरुष', 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। आप इसे हिंदी के अलावा तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी देख सकते हैं।
देखें वीडियो
#AdipurushTrailer out nowpic.twitter.com/aeTXJbcVBW
— Prabhas ™ (@Team_Prabhas) May 9, 2023
| Tweet![]() |