खुशखबरी : राजू श्रीवास्तव को 15 दिनों बाद आया होश

Last Updated 25 Aug 2022 01:33:05 PM IST

15 दिन से अस्पताल में भर्ती रहे मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को आखिरकार होश आ गया। राजू श्रीवास्तव के फैंस के लिए यह एक बड़ी खबरहै।


राजू श्रीवास्तव को 15 दिनों बाद आया होश

15 दिन से अस्पताल में भर्ती राजू को आखिरकार होश आ गया है। निजी सचिव गर्वित नारंग ने बताया- 'राजू श्रीवास्तव को सुबह 8.10 बजे होश आ गया। इसके बाद 9 बजे डॉक्टर्स की टीम ने राजू की कंडीशन को भी चेक किया।

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। 15 दिन से अस्पताल में भर्ती राजू को आखिरकार होश आ गया है। निजी सचिव गर्वित नारंग ने बताया- 'राजू श्रीवास्तव को सुबह 8.10 बजे होश आ गया। इसके बाद 9 बजे डॉक्टर्स की टीम ने राजू की कंडीशन को भी चेक किया।

जिन्दगी और मौत से जूझ रहे राजू श्रीवास्तव को आज 15 दिन बाद होश आया है। राजू बीतें 15 दिनों सें बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रहे थे। उन्हें 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। कॉमेडियन के स्वास्थ्य में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है।



कॉमेडियन सुनील पाल ने खुशी जताई

एक अन्य कॉमेडियन सुनील पाल ने भी राजू श्रीवास्तव के होश में आने पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा, गुड न्यूज दोस्तों...राजू भाई को होश आ गया है। थैंक गॉड..मैं कहता था ना कि चमत्कार होगा। परमात्मा हंसाने वाले को नाराज नहीं कर सकता। सारे परिवार को, सारे दोस्तों को, पूरे संसार को जिसने भी दुआएं कीं, हर किसी को प्यार। राजू भाई आप जियो हजारों साल।

वर्कआउट के दौरान हुआ था चेस्ट पेन

राजू श्रीवास्तव होटल के जिम में सुबह वर्कआउट कर रहे थे। इस दौरान ट्रेडमिल पर रनिंग करते समय उन्हें चेस्ट में पेन हुआ और वे नीचे गिर गए थे। इसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। राजू ने 2014 में भाजपा जॉइन की थी। राजू श्रीवास्तव की एंजियोग्राफी की गई जिसमें एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉक मिला था।

राजू कई पॉपुलर शो में नजर आए

राजू श्रीवास्तव मशहूर कॉमेडियन और एक्टर हैं। राजू टीवी के कई पॉपुलर शो जैसे 'बिग बॉस', 'शक्तिमान', 'द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज', 'कॉमेडी सर्कस', 'कपिल शर्मा शो' में खूब कॉमेडी कर चुके हैं। सिर्फ इतना ही नहीं राजू श्रीवास्तव कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment