PICS: 'सम्राट पृथ्वीराज' फिल्म का प्रमोशन करने वाराणसी पहुंचे अक्षय कुमार, गंगा में लगाई डुबकी

Last Updated 31 May 2022 03:09:06 PM IST

बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' के रिलीज के लिए तैयार है। जी दरअसल ये फिल्म 3 जून को रिलीज होने वाली है।


'सम्राट पृथ्वीराज' फिल्म का प्रमोशन करने वाराणसी पहुंचे अक्षय कुमार, गंगा में लगाई डुबकी

बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर 'अक्षय कुमार' की नई फिल्म सम्राट पृथ्वीराज आ रही है, इसमें मुख्य भू्मिका में मानुषी छिल्लर भी नजर आएंगी।

इस फिल्म की सफलता के लिए अभिनेता वाराणसी पहुंचे हैं और वहां पर एक्टर ने पूजा की साथ ही गंगा नदी में डुबकी लगाई है। अक्षय ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने गुलाबी रंग का कुर्ता पहने और हाथों में दीया और फूलों के साथ प्रार्थना की थाली लिए हुए थे।



वहीं इस फिल्म की अभिनेत्री मानुषी गुलाबी रंग का सलवार-कुर्ता पहने उनके बगल में खड़ी नजर आ रही हैं।



नदी में कूदने से पहले, अभिनेता को एक नाव पर खड़े हाथ जोड़ते देखा गया था।



अक्षय कुमार ने इस शेयर किए हुए वीडियो में कैप्शन में लिखा है, उन्होंने "टीम, सम्राट पृथ्वीराज कल वाराणसी में"

अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की आने वाली फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में अक्षय कुमार के डायलॉग्स ने लोगों ध्यान खींचा है।

आपको बता दे 'सम्राट पृथ्वीराज' 3 जून को रिलीज होगी।



चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित यह फिल्म महान योद्धा पृथ्वीराज चौहान के जीवन और राजकुमारी संयोगिता के प्रति उनके प्रेम पर आधारित है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment