फिल्मों, टीवी धारावाहिकों की शूटिंग को सरकार की अनुमति

Last Updated 23 Aug 2020 12:30:31 PM IST

सरकार ने अब फिल्मों और टीवी धारावाहिकों के लिए शूटिंग शुरू करने की अनुमति दे दी है।


सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर( फाइल फोटो)

इस सम्बंध में सूचना प्रसारण मंत्रालय ने एक विशेष दिशा निर्देश निर्देश जारी किया।

सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को यह घोषणा की। उन्होंने बताया कि अब फिल्मों और टीवी धारावाहिको की शूटिंग पर लगी पावंदी हटा ली गई है और गृह मंत्रालय तथा स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के तहत शूटिंग हो सकेगी।

शूटिंग के दौरान कैमरे के सामने कलाकार और उनके सहयोगी मास्क नहीं पहनेंगे पर अन्य लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

शूटिंग के समय दर्शक उपस्थित नही रहेंगे। शूटिंग के दौरान सेनेटाइजर आदि का इस्तेमाल करना होगा। ये निर्देश राज्य सरकार लागू कर सकती है। वह चाहें तो स्थानीय जरूरतों को देखते हुए अन्य प्रावधान कर सकती है।

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम फिल्म और टीवी कार्यक्रम की शूटिंग के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी कर रहे हैं। फिल्मों और टीवी धारावाहिकों की शूटिंग अब फिर से शुरू की जा सकती है। उन्होंने कहा कि कैमरे पर रिकॉर्ड किए जा रहे लोगों को छोड़कर सभी लोगों को सामाजिक दूरी और मास्क पहनने के मानदंडों का पालन करना होगा।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार को देखते हुए फिल्मों एवं टीवी धारावाहिकों की शूटिंग पर पाबंदी लगा दी गई थी। कोरोन के कारण लॉकडाउन को देखते हुए शूटिंग पर पाबंदी लगने से फ़िल्म जगत की अर्थव्यस्था बहुत खराब हो गई थी। कलाकार भूखे मरने की कगार पर पहुंच गए थे और उनके लिए रोजगार का संकट खड़ा हो गया था। यह देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment