जॉन अब्राहम ने किया खुलासा, कहा- लोगों ने कहा था कि मैं फिल्मों के लायक नहीं...

Last Updated 17 Aug 2019 04:40:12 PM IST

अभिनेता जॉन अब्राहम का कहना है कि अब तक की सबसे बुरी आलोचना का सामना उन्हें तब करना पड़ा जब उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली थी। लोगों का कहना था कि वह इस इंडस्ट्री में बने रहने के लायक नहीं हैं।


अभिनेता जॉन अब्राहम(फाइल फोटो)

अभिनेता जॉन अब्राहम ने कहा, "मैं इस इंडस्ट्री में बने रहने के लायक नहीं हूं, यह अब तक की मेरी सबसे बुरी आलोचना है। मुझे पहले ही दिन यह मिली। तब से अब तक 17 साल बीत चुके हैं। जिन्होंने ऐसा कहा था कि उनमें से अधिकतर की शादी और बच्चे हो चुके हैं, आधे रिटायर हो गए हैं, कुछ ने अपना काम छोड़ दिया है। मैं आज भी यहां हूं।"

मॉडलिंग में सफल होने के बाद जॉन ने साल 2003 में 'जिस्म' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया और तब से अब तक 'पाप', 'धूम', 'गरम मसाला', 'बाबुल', 'दोस्ताना', 'न्यूयॉर्क', 'हाउसफुल 2', 'मद्रास कैफे', 'ढिसूम', 'परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरन', 'रोमियो अकबर वाल्टर' और 'बाटला हाउस' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा जॉन फिल्ममेकिंग बिजनेस में एक निर्माता के तौर पर भी कार्यरत हैं।

उन्होंने चैट शो 'बाय इन्वाइट ओनली' में अपने करियर के बारे में खुलासा किया।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment